Weather News: हरियाणा में 'ओरेंज अलर्ट' जारी, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:33 AM (IST)

पंचकूला (उमंग)  : हरियाणा मौसम ने करवट ली है। जहां मौसम विभाग ने पंचकूला सहित हरियाणा-पंजाब व चंडीगढ़ में  सोमवार यानि आज के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कई इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग तूफान के समय घरों से बाहर निकलने से परहेज करें।

PunjabKesari

मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और हिमाचल के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। बारिश और तेज हवाओं के चलते गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन तूफान से नुकसान की भी आशंका जताई है। वहीं हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से शहरों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो कि रविवार को 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static