Weather Update: आने वाले 3 घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 04:59 PM (IST)

हिसार: हरियाणा राज्य में पिछले पांच दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई  है | आज विश्वविधालय की कृषि मौसम वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा|

राज्य में मौसम 6 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच बीच में मध्यम से तेज गति से धूलभरी हवाएँ चलने व आंशिक बादल परन्तु 30 अप्रैल रात्री व 1 मई को कहीं-कहीं धूलभरी ह्वायों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी परन्तु 4 से 6 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में ह्वायों व गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है ।

मौसम आधारित कृषि सलाह
इस सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव की संभावना को देखते हुए गेहूं की कटाई व कढाई जल्दी से जल्दी पूरी कर सुरक्षित स्थानों पर रखे। गेंहू की कटी हुई फसल के बंडल अच्छी प्रकार से बांधे ताकि तेज हवा चलने से उड़ न सके। गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर रखे या अच्छी प्रकार से ढके ताकि तेज हवा चलने से तूड़ी उड़ न पाए| फसल को बेचने के लिए मंडी में ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे। हल्की बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित रखे व मौसम साफ होने पर ही उत्तम किस्मों के बीजों के साथ बीजोपचार कर बिजाई करे।||

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static