WEATHER UPDATE : हरियाणा में 19 मई से फिर बदलेगा मौसम, बारिश होने की उम्मीद

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 04:55 PM (IST)

हिसार : हरियाणा के कई जिलों में गत दिनों हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने 19 मई से प्रदेश में फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। बता दें कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ व राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सकुर्लेशन के आंशिक प्रभाव से 11 मई रात्रि से राज्य में उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में धूलभरी हवायों व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके राज्य में दिन का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक कम रहा। इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब क्षीण हो रहा है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार 18 मई तक दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। परन्तु 19 मई रात्रि से राज्य में फिर से मौसम में बदलाव आ सकता है क्योंकि अरबसागर के दक्षिणपूर्व में एक कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है जो आने वाले दिनों में डिप्रेसन व बाद में 16 -17 मई तक साइक्लोन बनने की संभावना प्रबल हो रही है जिसका आंशिक प्रभाव भी राज्य में देखने को मिल सकता है। इससे नमी वाली हवाएं अरब सागर से गुजरात राजस्थान से होते हुए हरियाणा राज्य की तरफ आने की संभावना प्रबल बन रही है। इससे राज्य के विशेषकर दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में 19 मई रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव हो सकता हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static