शादी में आए मेहमानों पर लाठी-डंडों से हमला, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, 4-5 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 04:10 PM (IST)

करनाल : घरौंडा के वाल्मीकी मोहल्ले में घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद शादी समारोह में आए मेहमानों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यही नहीं आरोपियों ने गाड़ी पर  पथराव किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वाल्मीकि समाज और दूसरे पक्ष के बीच हुई पत्थरबाजी में चार से पांच लोग घायल हुए हैं। बीती रात सामने आई इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है और इलाके में पुलिस की तैनाती भी की गई है।

 

PunjabKesari

 

दोनों पक्षों के बीच हुआ पथराव, गाड़ी और स्कूटी भी हुआ नुकसान

 

जानकारी के अनुसार घरौंडा के वाल्मीकि मोहल्ले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कुछ मेहमान शाम को ही पहुंचने लगे थे। इस दौरान भातियों ने अपनी गाड़ी पड़ोसी के घर के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद गली में कार खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि मकान मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेहमानों की लाठी-डंडों से पिटाई की। यही नहीं उन्होंने गाड़ी के ऊपर पथराव शुरू करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में चार से पांच लोग घायल हो गए हैं। इसी के साथ एक कार और स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मोहल्ले में हुए विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचीं और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वाल्मीकि मोहल्ले के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई।

 

PunjabKesari

 

मोहल्ले में तनाव का माहौल, पुलिस ने इलाके में बढ़ाया पहरा

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को मोहल्ले की एक लड़की की बारात आनी थी। इसलिए रविवार शाम को ही मेहमान आना शुरू हो गए थे। पथराव की घटना से वाल्मीकि समुदाय के लोग दहशत में है। लड़की के परिजनों को आशंका थी कि बेटी की बारात आने के बाद भी दबंगों द्वारा इस तरह की हरकत की जा सकती है। इसलिए पुलिस ने बीती शाम से ही मोहल्ले में डेरा डाल लिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज कर लिए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static