अंबाला में इस तरह हो रहा राफेल का स्वागत, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 01:05 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में राफेल के स्वागत में कहीं हवन यज्ञ हो रहा है तो कहीं तिरंगे के रंग के गुबारे छोड़ कर राफेल का स्वागत किया जा रहा है। आकाश में फैले हुए तिरंगे के रंग के गुबारे मानों राफेल का स्वागत कर रहे हों। अंबाला छावनी में ट्रेडर एसोसिएशन ने गुबारे छोड़ राफेल का स्वागत किया। भले ही अंबाला में प्रशासन ने राफेल के कारण धारा 144 लगा दी हो लेकिन अंबाला के लोग राफेल के स्वागत में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे और अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके से राफेल का स्वागत कर रहे हैं। 

PunjabKesari
बताया दें कि राफेल के अंबाला आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। राफेल के अंबाला आने की खुशियों के बीच विधायक असीम गोयल ने भी अपनी खुशियों को जाहिर करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ तिरंगा फेहराया और पूर्व सैनिकों के इस मौके पर विधायक असीम गोयल भी जमकर थिरके और लड्डू बांट सभी का मुंह भी मीठा करवाया। विधायक असीम गोयल ने लोगों से अपील भी की कि लोग शाम को लाईटे जलाकर राफेल का स्वागत करें।

PunjabKesari



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static