फर्जी जन्म प्रमाण पत्र पर नपा हरियाणा का यह पहलवान, इस बड़ी हेराफेेरी को दिया अंजाम

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 11:33 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने उम्र में कथित हेराफेरी करने वाले हरियाणा के एक उभरते हुए पहलवान दीपांशु के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। महासंघ ने दीपांशु को तत्काल प्रभाव से सभी आधिकारिक कुश्ती गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई दो जन्म प्रमाण पत्रों में अलग-अलग जन्मतिथि सामने आने के बाद की गई है।


WFI को प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, हरियाणा के रोहतक से जारी जन्म प्रमाण पत्र में दीपांशु की जन्मतिथि 16 अक्तूबर 2006 दर्ज है, जबकि दिल्ली से जारी दस्तावेज में यही जन्मतिथि 16 अक्तूबर 2009 बताई गई है। यानी तीन साल की उम्र कम करके दीपांशु ने प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में भाग लेकर अनुचित लाभ लेने की कोशिश की।


 
WFI ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों राज्यों के संबंधित प्राधिकरणों को प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए भेज दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, दीपांशु को किसी भी स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि सभी पहलवानों को मूल जन्म प्रमाण पत्र ही जमा कराने होंगे और इस तरह की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


WFI से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी विनोद तोमर ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए योग्य खिलाड़ियों का हक छीना जाता है, जिससे कुश्ती जगत की गरिमा को नुकसान होता है। इसी कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र पहले से ही अनिवार्य कर दिया गया है। अब महासंघ ने नियमों को और सख्त करने का संकेत भी दे दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static