लाडो लक्ष्मी योजना का बिजली बिल और HKRN से क्या है कनेक्शन, इन पेंशन वालों को भी नहीं मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 25 सितंबर को नई योजना शुरु करने जा रही है। इस दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना" की शुरुआत करेंगे और इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक मजबूती और सम्मान प्रदान करना है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। पात्रता के लिए महिला की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए और वह कम से कम 15 साल से हरियाणा की स्थायी निवासी हो। परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इन पेंशन वालों की भी नहीं होगा फायदा

योजना में कैंसर की तृतीय और चतुर्थ अवस्था से पीड़ित महिलाएं, दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिलाएं, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया और सिकल सेल एनीमिया की मरीज भी शामिल की गई हैं। हालांकि, जो महिलाएं पहले से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा या निराश्रित महिला सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित सहायता, तेजाब पीड़ित सहायता, अविवाहित महिला वित्तीय सहायता या किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा भत्ते का लाभ ले रही हैं, वे इस योजना में शामिल नहीं होंगी।

योजना का लाभ पाने के लिए महिला के पास हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, आधार लिंक मोबाइल नंबर, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन नंबर, HKRN रजिस्ट्रेशन नंबर और बैंक खाता विवरण अनिवार्य होंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद ही वित्तीय सहायता स्वीकृत होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static