हरियाणा में HKRN के तहत होंगी भर्ती, 103 प्रकार के पद होंगे शामिल, CM सैनी ने दी मंजूरी
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की और 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी दी। बैठक में वित्त विभाग की सिफारिश पर 103 पदों के लिए अनुमोदन और कार्यभार ग्रहण से संबंधित पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
इन भर्तियों में 3240 क्लर्क, परिवहन विभाग में चालक, 835 TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), 112 PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), 1820 PRT (प्राइमरी टीचर) और 370 भारी वाहन चालकों के पद शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चयनित उम्मीदवारों को समय पर कार्यभार ग्रहण पत्र सौंपे जाएं, ताकि रिक्त पद जल्द भरे जा सकें और सेवाओं पर असर न पड़े। यह कदम युवाओं को रोजगार देने और सरकारी विभागों में स्टाफ की कमी दूर करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)