ACP समेत कई पुलिस अफसरों के व्हाट्सएप हैक, लोगों को मैसेज भेजकर हैकरों ने कही ये बात...

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 09:56 PM (IST)

गन्नौर : साइबर ठगों ने सोनीपत जिले के गन्नौर के एसीपी ऋषिकांत समेत कई पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिए। हैकिंग के बाद आरोपियों ने अधिकारियों के परिचितों और सहयोगियों को मैसेज भेजकर रुपये मांगने शुरू कर दिए।

जानकारी के अनुासर एसीपी ऋषिकांत के साथ-साथ पुलिस लाइन में तैनात एएसआई राजेश और मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह का व्हाट्सएप अकाउंट भी साइबर ठगों के निशाने पर आया। हैकर्स ने उनके नाम से परिचितों और विभागीय कर्मचारियों को संदेश भेजकर तत्काल रुपये भेजने का दबाव बनाया। जब संबंधित लोगों के पास संदिग्ध मैसेज आने लगे तो अधिकारियों को मामले की भनक लगी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि उन्होंने समस्या की जानकारी मिलते ही अपना व्हाट्सएप एप्लिकेशन डिलीट कर दोबारा इंस्टॉल कर लिया है। फिलहाल साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू कर दी है और ठगों का सुराग लगाने का प्रयास जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static