नौकरी से निकाला तो सफाई कर्मी ने रच डाली ये साजिश, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 12:01 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद पुलिस ने व्यापारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और दो सिम बरामद की है। खास बात यह है कि इनमें से एक आरोपी कारोबारी के ऑफिस पर ही काम करता था और कारोबारी ने पिछले दिनों उसे हटा दिया था। फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इनमें से एक ने फिरौती मांगी जबकि दूसरे ने उसे सिम उपलब्ध कराने का काम किया। मोनू नाम के इस आरोपी ने एक व्यापारी को फोन कर कहा कि वह दीपक तीतर बोल रहा है और उसे फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए चाहिए। आरोपी ने कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह व्यापारी और उसके परिवार को जान से मार देगा। पहली बार तो व्यापारी ने ऐसे मजाक समझ कर भुला दिया, लेकिन जब दूसरी बार फोन आया तो व्यापारी ने सूरजकुंड थाने में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल सिम विक्रेता सत्य प्रकाश को गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में पता चला कि उसने मोनू नाम के एक युवक को सात सिम 4000 रुपए में बेचे थे। इस पर पुलिस ने आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार किया। मोनू ने बताया कि वह व्यापारी के यहां सफाई का काम करता था। पिछले दिनों व्यापारी ने उसे हटा दिया था, इसी बात से वो नाराज था और उसने फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोनू और मोबाइल सिम विक्रेता सत्य प्रकाश को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static