Haryana: गाड़ी साफ करते समय मालिक के उड़े होश, अंदर बैठे थे नाग देवता... मच गया हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 05:46 PM (IST)

फतेहाबाद रमेश कुमार ): फतेहाबाद के गांव मेयोंद कला में नाले में से निकलकर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक सांप चढ़ गया। गाड़ी को साफ करते समय गाड़ी मालिक सांप को दिखा तो बोनट में चला गया। सांप गाड़ी में जाने से हड़कंप मच गया। सूचना फतेहाबाद पशु क्रूरता निवारण समिति मेंबर नवजोत ढिल्लों की टीम को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांप को काबू किया और लोगों ने राहत की सांस ली।

नवजोत ने बताया कि गांव बड़ी-मेयोंद निवासी व्यक्ति अपनी गाड़ी को साफ करते वक्त देखा एक नाले से निकलकर सांप उनकी गाड़ी में चढ़ गया। यहां पहुंच कर जैसे ही कार का बोनट खोल कर देखा तो उसे सांप दिखाई नहीं दिया। नवजोत ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत से सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ा। ढिल्लों ने बताया कि इस सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है, ये विषैला नहीं होता। काटने से तेज दर्द हो सकता है लेकिन जान को कोई खतरा नहीं होता।

नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सांप इंजन के पास रेगुलेटर का पंखा के अंदर छुप गया था। जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये और नीचे घुस गया। ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े काफी जद्दोजहद के बाद सांप को पकडा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static