बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गया डंपर , चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 03:54 PM (IST)

टोहाना(सुशील): टोहाना के नेशनल हाईवे 148 बी पर देर रात्रि एक डंपर बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गया। इस हादसे में डंपर को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना चंडीगढ़ रोड स्थित हर्बल पार्क के सामने हुई।

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज करमचंद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों को साइड से निकाला। झज्जर निवासी डंपर चालक रघुवीर ने बताया कि वह पंजाब के तलवंडी से फ्लाई ऐश (राखी) लेकर राजस्थान जा रहा था। रघुवीर के अनुसार, देर रात्रि अचानक एक बेसहारा पशु डंपर के आगे आ गया। उसे बचाने की कोशिश में डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

चालक ने यह भी बताया कि सड़क पर साइन बोर्ड न होने के कारण गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। डंपर में 38 टन राख भरी थी, जिसे आगे ले जाना था। अब इस सामान को दूसरे वाहन की सहायता से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।रघुवीर ने बताया कि हादसे के बाद देर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति उसके मालिक से फोन पर बात करने का बहाना बनाकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static