IAS Sachin Gupta: कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:33 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले IAS अधिकारी सचिन गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। UPSC 2017 में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल करने वाले सचिन वर्तमान में रोहतक के उपायुक्त (DC) के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में इनेलो नेता अभय चौटाला के साथ हुए विवाद के बाद उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आया है।

अभय चौटाला के साथ विवाद

3 नवंबर को इनेलो ने रोहतक में जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान अभय चौटाला लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी से मुलाकात न होने पर चेतावनी दी कि “डीसी जनता से बड़ा नहीं है, याद रखना।” कुछ ही देर बाद सचिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और अभय चौटाला से ज्ञापन स्वीकार किया। यह पहली बार नहीं है जब वे किसी राजनीतिक विवाद में आए हों। इससे पहले अंबाला सिटी नगर निगम में कमिश्नर रहते हुए भी उनका कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह के साथ प्रोटोकॉल विवाद चर्चा में रहा था।

सिरसा के सामान्य परिवार से निकलकर IAS बनने तक

सचिन गुप्ता का जन्म हरियाणा के सिरसा जिले में एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता सुदर्शन गुप्ता किसान हैं, जबकि मां सुषमा गुप्ता सरकारी अध्यापिका रही हैं। छह भाई-बहनों में सबसे छोटे सचिन ने DAV स्कूल, सिरसा से शिक्षा ली और फिर थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। सचिन के पिता सिरसा के भादरा बाजार में गुड़, चीनी और दाल के होलसेल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं। परिवार की पुश्तैनी जमीन रानियां के मंगाला गांव में स्थित है।

नौकरी छोड़ी, सपना पूरा किया

इंजीनियरिंग के बाद सचिन गुप्ता ने मारुति-सुजुकी में 6.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की नौकरी की, लेकिन उनका लक्ष्य स्पष्ट था IAS बनना। उन्होंने 2015 में पहला प्रयास किया, पर असफल रहे। 2016 में दूसरी बार प्रयास में 575वीं रैंक हासिल की और भारतीय कॉर्पोरेट लॉ सेवा (ICLS) में चयनित हुए। नौकरी करते हुए उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2017 में तीसरे प्रयास में UPSC टॉपर (ऑल इंडिया रैंक 3) बनकर सफलता हासिल की।

वर्तमान पद और परिवार

अगस्त 2024 में सचिन गुप्ता को रोहतक का उपायुक्त (DC) नियुक्त किया गया। उनकी पत्नी हीना गुप्ता IRS अधिकारी हैं और वर्तमान में पंचकूला हेड ऑफिस में तैनात हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static