''भ्रष्ट पटवारियों की जाति क्यों उजागर की जा रही'', करण दलाल ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:25 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार) : कांग्रेस नेता व हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार को घेरा है। 370 ऐसे पटवारियों की सूची करण सिंह दलाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की कोई जाति नहीं होती है। सरकार ने दलित समाज के कर्मचारियों के जातिसूचक नाम लिखकर दर्शाया गया है। ऐसे में सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
करण सिंह दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लिस्ट जारी करने के बजाए जो भ्रष्ट हैं उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। दलाल ने कहा, जमीनों की पैमाइश करने, इंतकाल दर्ज कराने, जमीन का सरकारी रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शे पास करने की एवज में लोगों से धनराशि वसूल की जाती है। अगर पटवारी भ्रष्ट हैं तो तहसीलदार भी भ्रष्ट हैं और जिला उपायुक्त भी भ्रष्ट हैं। अगर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रोटेस्ट कर हैं कि उन्हें तबादला कराने के लिए पैसा देना पड़ता है।
भ्रष्टाचार का पैमाना स्पष्ट करे बीजेपी- दलाल
करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम चलाई गई है, वह इसके खिलाफ नहीं है। दलाल ने कहा, भ्रष्टाचार का जो पैमाना बनाया गया है उसके बारे में सरकार अपनी स्थिति को स्पष्ट करे। सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करें।