हरियाणा में अग्निवीर की गोली मारकर की हत्या: छुट्टी पर घर आया था जवान, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 07:55 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के पलवल जिले के मांदकौल गांव में भारतीय सेना के एक जवान बलदेव (21) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलदेव 2024 में अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और बुधवार, 20 अगस्त को ही छुट्टी पर घर आया था।

घटना की पूरी जानकारी

परिजनों के अनुसार, बलदेव रात को खाना खाने के बाद खेत पर बने कमरे में सोने गया था। 20-21 अगस्त की रात अज्ञात हमलावरों ने खेत में पहुंचकर उसके सिर में गोली मार दी। अगले दिन सुबह जब परिजन खेत पहुंचे तो उन्होंने बलदेव का लहूलुहान शव कमरे में पड़ा हुआ पाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

परिवार का आरोप: पड़ोसी बना रहे थे केस वापस लेने का दबाव

मृतक के पिता खेमचंद शर्मा ने बताया कि गांव के पड़ोसी बंशी, अरुण, नरेश, राजेंद्र और कुछ अन्य लोग पहले से दुश्मनी रखते थे। इन लोगों ने पिछले महीने 16 तारीख को बलदेव के चाचा बिशन शर्मा पर भी हमला किया था और उनसे ₹20,000 लूट लिए थे। उस हमले की शिकायत भी बघौला पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से आरोपी परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। खेमचंद का कहना है कि बलदेव को भी गांव आने से पहले फोन पर धमकाया गया था।

मामले की जांच की लिए बनाई गई दो टीमें गठितः पुलिस 

पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों और कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम पोस्टमॉर्टम और कानूनी कार्रवाई में लगी है। दूसरी टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static