स्पीकर ने क्यों कहा, मान्य नहीं होगा अभय चौटाला का इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 04:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन व कृषि कानूनों के विरोध में अपना इस्तीफा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजा है, लेकिन उनके इस इस्तीफे को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अमान्य माना है। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण को बता के इस्तीफा देना मान्य नहीं है, विधानसभा के नियम के मुताबिक इस्तीफा 2 लाइनों में होता है और यही मान्य होता है। अभय चौटाला को खुद विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर इस्तीफा देना होगा, तभी इस्तीफा स्वीकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला का इस्तीफा अभी तक विधानसभा सचिवालय पहुंचा भी नहीं है, वह केवल राजनीति कर रहे हैं।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि बीती 11 जनवरी को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को ई-मेल कर विधायक पद से अपना इस्तीफा भेज था। उन्होंने कहा था कि सरकार ने जिस तरह की परिस्थितियां बनाई हैं उन्हें देखते हुए ऐसा लगता है कि विधानसभा के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में मैं कोई ऐसी भूमिका नहीं निभा सकता हूं, जिससे किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। एक संवेदनहीन विधानसभा में मेरी मौजदूगी कोई महत्व नहीं रखती। इन सभी हालातों को देखते हुए यदि भारत सरकार इन तीन काले कानूनों को 26 जनवरी तक वापस नहीं लेती तो इस पत्र को विधानसभा से मेरा त्याग पत्र समझा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static