पति की पॉलिसी के 40 हजार देने झांसा देकर विधवा से ठगे 65 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:45 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के सिरसा से एक विधवा महिला से 65 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद बीमा पॉलिसी का बकाया होने का हवाला देकर महिला से ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी की गई। इस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी सिरसा को पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दी शिकायत में बांसल कॉलोनी निवासी सीमा रानी ने बताया कि उसका पति काफी समय पहले ही गुजर गया। उसके दो लड़के हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं। चार फरवरी 2022 को सुभाष नाम के व्यक्ति का उसके पास फोन आया और पति की पॉलिसी के बकाया 40 हजार रुपये देने के लिए पांच हजार रुपये खाते में जमा करवाने को कहा। उसने पांच हजार रुपये जमा करवा दिए। इसके कुछ दिन बाद उक्त आरोपी ने फोन करके उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड व बैंक खाता की कापी मांगी तो उसने दस्तावेज भेज दिए। कुछ दिन बाद सुभाष ने फोन कर बताया कि आपकी राशि शेयर मार्केट में लगा दी है।


उन्होंने 40 हजार के बजाय तीन गुना ज्यादा राशि मिलेगी। इसके लिए उसे और रुपये खाते में जमा करवाने होंगे। सीमा ने बताया कि उसने अपने अलग-अलग खातों से 65 लाख रुपये की राशि उक्त आरोपी के दिए खाते में जमा करवा दी। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबरों से कॉल आना शुरू हो गया। उक्त आरोपी ने उसे डराना शुरू कर दिया और कहा कि आपकी राशि करोड़ों में हो गई है। उस पर छापा डाला जाएगा। मामला सुलझाने के लिए और रुपये मांगे। बचने के लिए उसने आभूषण बेचकर उन्हें राशि दी है। अब उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। बता दें कि महिला के पति की निजी बस कंपनी में हिस्सेदारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static