दिल दहला देने वाली घटना: मामूली कहासुनी के चलते पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस को आता देख फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 01:54 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जिले के कस्बा प्रताप नगर के गांव खिजरी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल, दंपत्ति में हुए मामूली कहासुनी के चलते पत्नी ने पति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति ने खुद ही पुलिस को फोन किया और वारदात की सूचना दी। सूचना पुलिस के मौके पर आते ही आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
जानकारी के अनुसार दंपति में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पत्नी ने घर में पड़े चाकू से ही अपने पति पर कई प्रहार कर डाले। पति सुखविंदर के सर मुंह, गर्दन और छाती पर उसकी पत्नी ने कई चाकू से वार किए, जिससे सुखविंदर खून  से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तभी आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। 

पुलिस ने खून से लथपथ सुखविंदर को तुरंत प्रताप नगर के अस्पताल में ले गए, यहां डॉक्टरों ने उसे यमुनानगर सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static