हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में संगठनात्मक प्रवास करेंगे: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 07:57 AM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान हर विधानसभा में दो-दो बैठकें करेंगे और प्रमुख व्यक्तियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी व्यक्तिगत से संपर्क करेंगे। विधानसभा स्तर पर होने वाली इन बैठकों में त्रिदेव और उससे उपर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी तरह से आगामी दिनों में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का भी जिला स्तर पर प्रवास का कार्यक्रम तय होगा। प्रदेश प्रभारी सभी जिलों में पार्टी के प्रमुख लोगों से बैठक करेंगे और संगठन को मजबूत करके मिशन-2024 को सफल करने की योजना बनाएंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का यह प्रवास भाजपा के लिए संगठनात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण होगा।  ओम प्रकाश धनखड़ का विधानसभाओं में प्रवास का कार्यक्रम 12 मई शुरू होगा। श्री धनखड़ 12 और 13 मई को कैथल जिला की चारों विधानसभा में अपना पहला प्रवास करेंगे और आधा-आधा दिन तक हर विधानसभा में रहेंगे। प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष त्रिदेव तथा इससे उपर सभी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके अलावा की-वोटर के साथ चाय व भोजन के साथ-साथ उनकी राय भी जानेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static