3 दिन को होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, BAC की बैठक में लगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 11:29 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में विधानसभा सत्र की अवधि पर मुहर लग गई है। शीतकालीन सत्र की अवधि तीन दिन की होगी। बता दें विधानसभा सत्र 13, 14 और 18  नवंबर को होगा। सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा सदन के पटल पर कई बिल रखे जाएंगे। इस बार शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। 

इस बैठक में CM सैनी के अलावा स्पीकर हरविंदर कल्याण, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा भी शामिल थे।मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने अपने बयान में विपक्ष पर भी हमला बोला। हरियाणा में अब तक विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चुनना विपक्ष का काम है। वह कब तक चुनेंगे, यह उनका मामला है।

वहीं महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार को लेकर नायब सैनी ने कहा कि वह पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। देश के लोगों ने PM मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है। महाराष्ट्र की जनता भी PM मोदी की नीतियों पर मुहर लगाएगी। कांग्रेस झूठ का प्रचार करती है, लोगों ने कांग्रेस के झूठ को देख लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static