2 साल के भीतर बीजेपी-जेजेपी जैसे दलों से 45 विधायक और पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की कांग्रेस: चौ. उदयभान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 06:01 PM (IST)

 चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): शाहबाद से विधायक रामकरण काला ने आज अपने हजारों समर्थकों और दर्जनों जेजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में रामकरण काला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। आज खरखौदा से 2014 चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे कुलदीप काकराण,जय सिंह बिश्नोई पूर्व सूचना आयुक्त ने भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। 

हुड्डा और चौ. उदयभान ने पार्टी में आए सभी नेता व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें पूर्व मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। हुड्डा ने कहा कि तमाम नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। यह फैसला आने वाले चुनाव में रंग लाएगा और कांग्रेस की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा। लगातार हो रही ज्वाइनिंग और पार्टी के कार्यक्रमों को मिल रहे जनता के समर्थन से स्पष्ट है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। इसबार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। 

चौधरी उदयभान ने कहा कि 2 साल के भीतर बीजेपी, जेजेपी जैसे दलों से 45 विधायक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। पार्टी का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है और बीजेपी-जेजेपी की सियासी जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है। अब जनता 1 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि बीजेपी को हराकर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। 

आज रामकरण काला और कुलदीप काकराण के साथ विजय यादव (उप-प्रधान आम आदमी पार्टी, गुरुग्राम), वीना चौधरी (चेयरमैन, नारी वेलफेयर सोसाइटी), तरसेम सिंह (चेयरमैन ब्लॉक समिति, शाहबाद), लाभ सिंह (उप-प्रधान ब्लॉक समिति) ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

साथ ही नछतर सिंह नैन (जिला उपप्रधान जेजेपी), सतीश कुमार मलिकपुर (जेजेपी हलका महासचिव), सरदार हरबक्श सिंह, कठुआ( जेजेपी हलका उपप्रधान), राजेश त्योड़ा (जेजेपी पूर्व प्रेदश उपाध्यक्ष), सरदार चरण सिंह झरोली (चेयरमैन अपैक्स), सुरेंद्र कश्यप (सदस्य ब्लॉक समिति), डॉ प्रवीन भोकर (सदस्य ब्लॉक समिति), सरदार संदीप सिंह (सदस्य ब्लॉक समिति), विनोद ढोला माजरा (सदस्य ब्लॉक समिति), सुरेंद्र त्योड़ा (जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), धर्मपाल छपरा (सदस्य ब्लॉक समिति), डिम्पल हरिपुर (सदस्य ब्लॉक समिति), जसबीर सिंह (सदस्य ब्लॉक समिति), सरदार अमनदीप कंबोज (प्रधान, कंबोज सभा, शाहबाद), डॉ प्रवीन शर्मा (जेजेपी शहरी अध्यक्ष, शाहबाद), चौधरी सुखदीप सिंह (अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन, शाहबाद), सरदार अमरजीत सिंह (उपाध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन, शाहबाद), कर्मबीर,सरपंच, सुनील कुमार (सरपंच, मलिकपुर), लाडी शर्मा (सरंपच मुगल माजरा), रामजस सिंह, (सरपंच थडौली),  विष्णु भगवान गुप्ता (पूर्व सरपंच, कलसाना),  सरदार रविंद्र सिंह विर्क (युवा जेजेपी, हलका अध्यक्ष), डॉ तरसेम सिंह (सरपंच,शांतिनगर), सरदार सतनाम सिंह( जलवी) बलजिंद्र सिंह (जन्देहड़ी, सरपंच), सरदार सतनाम सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार चशमपाल सिंह गिल, सरदार तलविंद्र सिंह, रघवीर सिंह अजराना, मुखत्यार सिंह, जोगिंद्र सिंह, मास्टर गुरपाल सिंह माहला, बाला राम ढोला माजरा, राम सिंह, अभिषेक, मनीष नंबरदार, लक्षमण सिंह, लोकराज शर्मा, सुरेंद्र सिन्धी, पंकज गर्ग, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, बजीर सिंह, अंग्रेज सिंह, नायीराम, सरदार गुरदीप सिंह, अमरीक सिंह, गौरव नंबरदार, गुरजिंद्र सिंह, बलदेव सिंह, कुशल शर्मा, राजेंद्र सिंह, अंकुर सिंह, बलकार सिंह, सुरेश जोनिया, रोशन लाल ठेकेदार, सुरेश कुमार ठेकेदार, सुरेश कुमार, कर्मा जोगी, शेर सिंह पाल, मिल्खीराम बिट्टू, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह भी आज पार्टी में शामिल हुए। 

इससे पहले हुड्डा और चौ. उदयभान के नेतृत्व में पूर्व प्रदेश सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई, डॉ विजय दहिया (प्रदेश संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाणा), देवेंद्र लोहान (पूर्व प्रधान, जिला बार एसोसिएशन जींद), आशीष देशवाल (उप प्रधान जिला बार एसोसिएशन, जींद) ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।

साथ ही रणधीर सिंह, रणधीर कुंडू, भूपेंद्र वर्मा, बलविंद्र सिंह, महबूब, राशिद, सतीश शर्मा, महिंद्र सिंह, बलदेव सिंह, धर्मबीर सिंह, दीपक कुमार, मोहन लाल, जयपाल, शाजिद, आसिफ, राशित, आसिफ अली, हाबिद अली, अबशेद अली, यामिन अली, रियासत अली, अफजल अली, आयून, महजद अली, बलविंद्र सिंह, जसवंत कुमार, जसबीर सिंह, सुखबीर, इस्लाम, ईलाम सिंह, कुनाल वर्मा, मनीष वर्मा, दिनेश, प्रशांत कुमार, अभिजीत, अर्जुन, संदीप शर्मा, संदीप, तुषार, केतन, अमरजीत सिंह, सतिंद्र , तरुण कुमार समेत सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static