कमेटी डालने के बहाने करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई महिला, 50 से अधिक लोग बने ठगी का शिकार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 04:26 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): हरियाणा के सोनीपत में एक शातिर महिला कमेटी डालने और मोटे ब्याज का लालच देकर लोगों के करीब 4 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई। अपने साथ हुई ठगी का पता लगने पर पीड़ित लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दी है। महिला अपने परिवार समेत घर से फरार हो गई है। इसलिए लोग बार-बार थाने के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं।
महिला ने 50 से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार
जानकारी के अनुसार सोनीपत की शास्त्री कॉलोनी की रहने वाली दर्शना और उसके परिवार पर लोगों के पैसे ठगने का आरोप लगा है। दर्शना ने एक कमेटी डालने और जमा किए गए पैसों पर मोटा ब्याज मिलने का लालच देकर लोगों से करीब 3 करोड़ 90 लाख रुपए इकट्ठा किए। इसके बाद आरोपी महिला सारे रुपए लेकर परिवार सहित घर से फरार हो गई। महिला ने 50 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। लोगों को जैसे ही ठगी का पता लगा तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस अभी आरोपी महिला का पता नहीं लगा पाए हैं। इस वजह से लोग थाने के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं। कोर्ट कंपलेक्स चौकी पुलिस का कहना है कि लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला के परिवार की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा