पुलिस को मिली सफलता, 1 किलो 800 ग्राम चरस के साथ महिला को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 08:56 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए 1 पानीपत पुलिस ने एक महिला को 1 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस बारे एएसआई दिलबाग ने बताया कि टीम गस्त व चेकिंग के दौरान बाबरपुर गन्दे नाले पर थी। गुप्त सूचना मिली की बाबरपुर पुल के नीचे एक महिला नशीला पदार्थ लिए हुए किसी के इंतजार में खड़ी है। इस पर तुरंत महिला सिपाही सहित टीम को हालात से अवगत कराकर सूचना अनुसार बाबरपूर पुल के नीचे पहुंचकर महिला को काबू किया। 

महिला ने अपना नाम रबिना बिस्टा पत्नी पेमा बिस्टा वासी बसेरी-3 डहाडिंग मुस्तांग नेपाल बताया। नशीला पदार्थ होने का शक होने पर महिला सिपाही द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला के पास से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई। महिला ने बताया कि वह इस चरस को कुल्लू से लेकर आई और चित्तौड़गढ़ लेकर जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static