Instagram पर हुई दोस्ती, UK से भेजा गिफ्ट, फिर कस्टम में अटका कोरियर, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 11:03 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करना युवती को लाखों रूपए की चपत लगा गया। युवती के Instagram दोस्त ने UK से महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर युवती को चूना लगा दिया। गिफ्ट कस्टम में फंसे होने का झांसा देकर आरोपी ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर करीब ढाई लाख रुपए ट्रांसफर कराए। युवती को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली डोली अंजना कॉलोनी में किराए पर रहती है। सितंबर में इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान अजय कुमार से हुई थी। अजय कुमार ने खुद को लंदन निवासी बताया और डोली से मोबाइल नंबर मांगा। दोनों ने एक दूसरे से नंबर एक्सचेंज किए और दोनों की व्हाट्सएप पर बात होने लगी। 28 सितंबर को अजय ने डोली को कॉल करके गिफ्ट भेजने की बात कही। उसने डोली को बताया कि उसके द्वारा करीब 40 लाख रुपए कीमत के गिफ्ट भेजे जा रहे हैं। इसमें गहने, आईफोन कपड़े, जूते और डॉलर हैं।
30 सितंबर को डोली के व्हाट्सएप पर कॉल आई कि लंदन से कोरियर में सामान आया है और इसमें कस्टम ड्यूटी कम है जिसका भुगतान उसे करना होगा। फोन करने वाले ने डोली को यह कहकर भी डराया कि यह कोरियर गैर कानूनी रूप से भारत आया है। ऐसे में उसे तीन लाख रुपए का भुगतान करना होगा। रुपए न देने पर उसने युवती और उसके दोस्त अजय के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही। इसके साथ ही उसे यह भी कहा गया कि अजय का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और यह रुपए भेजने के बाद ही उसे पासपोर्ट वापस दिया जाएगा।
रुपए ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते की डिटेल भी उपलब्ध कराई गई जिसके बाद डॉली ने ढाई लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने अजय को फोन किया, लेकिन उसका संपर्क नहीं हुआ। इस पर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।