क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर महिला के पति के अकाउंट से पांच लाख निकाले

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर साइबर थाना एरिया में जालसाजों ने एक महिला को क्रेडिट कार्ड का बेहतरीन ऑफर देकर लिंक भेजकर महिला के पति के अकाउंट से पांच लाख रुपए निकाल लिए। वहीं शक होने पर बेटे ने महिला का अकाउंट फ्रीज करा दिया, वरना उसके साथ भी ठगी हो जाती। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानछीन शुरु कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83, वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी में रहने वाले सुशील कुमार मेहता ने बताया कि 16 अप्रैल को उसकी पत्नी सुखेश मेहता के पास एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने क्रेडिट कार्ड में आकर्षक ऑफर का लालच दिया। जिसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल के जरिए सुखेश से संपर्क किया और एक एपीके फाइल भेजी। आईफोन होने के चलते सुखेश इस फाइल को इंस्टॉल नहीं कर सकी। जिस पर जालसाज ने सुखेश से इस फाईल को घर के किसी अन्य एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहा।

 

सुखेश ने अपने पति सुशील का मोबाइल नंबर दिया तो उस पर फाइल भेजकर खोलने को कहा गया। सुखेश ने फाइल खोलने के बाद अपने बेटे को बताया तो उसे शक हुआ और उसने तुरंत पीएनबी में संपर्क करके सुखेश के डेबिट अकाउंट को फ्रीज करा दिया। लेकिन जालसाजों ने 17 अप्रैल 2025 की रात करीत 2.25 बजे, सुशील के अकाउंट से पांच लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static