कैब में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने पर चार को सात साल की कैद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर एरिया में लिफ्ट देकर कैब में युवक से लूटपाट करने के मामले में एडीजे संदीप चौहान की अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने सभी को सात साल की कैद (कठोर कारावास) व 40 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, मानेसर थाना पुलिस को एक 25 अगस्त 2019 में एक युवक ने शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि बदमाशों ने कैब में लिफ्ट देकर उसके साथ हथियार के बल पर पर्स लूट लिया और के्रडिट कार्ड से रुपए निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान राजस्थान के अलवर निवासी विवेक भारती, बिहार के मोतिहारी निवासी सौरभ कुमार, हरियाणा के रेवाड़ी निवासी  महेश जोशी व पलवल के सौरभ के रूप में हुई।

 

पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ सभी आवश्यक साक्ष्य व गवाह एकत्रित करके अदालत में पेश किए। अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट व पुलिस द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर एडीजे संदीप चौहान की अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने चारों को सात साल की कैद (कठोर कारावास) व 40 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static