पानीपत में जहरीला पदार्थ निगलकर महिला ने की आत्महत्या, दो बच्चे को छोड़ गई मृतका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:18 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के नांगलखेड़ी गांव में एक महिला ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, घरेलू कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया। बच्चों ने मां को उल्टी करते देखा तो तुरंत अपने पिता को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पति तुरंत घर पहुंचकर पत्नी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में लेकर गया। 

जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

कहासुनी बताई जा रही वजह

परिजनों के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि मृतक महिला का परिवार बताया कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसकी पत्नी मीनाक्षी देवी की उम्र 32 वर्ष थी। वह पिछले 24 साल से पानीपत के गांव नांगलखेड़ी में रह रहे थे। उनके 2 बच्चे हैं। जिनमें एक बेटी 9 साल और छोटा बेटा 3 साल का है। बताया जा रहा है कि इनके घर में किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। हालांकि इसकी पुष्टि पंजाब केसरी ग्रुप नहीं करता।

बच्चों ने फोन कर दी जानकारी

पति जब काम पर चला गया तो कुछ देर बाद बच्चों ने अपने पिता को फोन पर मां की उल्टियां बात कही। उसने घर आकर पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static