महिला को झांसे में लेकर नकदी व जेवरात लूटे
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 04:44 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): पटौदी थाना क्षेत्र में एक महिला सहित तीन लोगों ने एक महिला को झांसे में लेकर नकदी व जेवरात लूट लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पटौदी के वार्ड-6 निवासी नीलम गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह किसी काम से पंजाब नेशनल बैंक जा रही थी। रास्ते में दो पुरूष व एक महिला ने उन्हें बात करने के लिए रोक लिया। बात करते हुए वे मारुति शोरूम के पास चले गए जहां आरोपी नीलम को गली में ले गए और सम्मोहित कर उसके सोने के गहने व नकदी करीब तीन हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। आरोपियों के जाने के कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो उसने सारे गहने व नकदी गायब पाई। जिसके बाद उसने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। महिला को जब आरोपी नहीं मिले तो उसने पटौदी थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी।