शादी का झांसा देकर युवती से रेप, गर्भपात भी कराया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 09:55 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-57 इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मुंबई के रहने वाले एक युवक के खिलाफ रेप, मारपीट, जबरन गर्भपात और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहती है। साल 2025 फरवरी माह में उसकी जान पहचान मुंबई निवासी आकाश यादव से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर साल 2025 से लेकर जनवरी 2026 तक उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का मानसिक शोषण करने का भी आरोप लगाया।
शिकायत के अनुसार जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी करने के बजाय उस पर दबाव बनाया और जबरन उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया और शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (शादी का झांसा देकर यौन शोषण), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 88 (जबरन गर्भपात) और 351(3) (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।