दोस्त के साथ घूमने गई युवती का अपहरण, गाड़ी में रेप का प्रयास, पुलिस ने सकुशल बरामद की युवती

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 09:26 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दोस्त के साथ बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अरावली पहाड़ी के बीच लेपर्ड ट्रेल गई एक युवती का अपहरण कर उसके साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। एक स्कार्पियो सवार व्यक्ति दोस्त से मारपीट कर युवती को अपने साथ अपहरण कर ले गया। दोस्त ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन पकड़ न पाने पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची बादशाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियान चलाकर आरोपी व्यक्ति को अर्धनग्न हालत में गाड़ी के साथ पकड़ लिया और युवती को बेहोशी की हालत में बरामद कर लिया। बादशाहपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश करने का केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान पंडाला गांव के रहने वाले गौरव राठी के रूप में की गई। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 10ए का रहने वाला एक युवक डीएलएफ फेस-3 स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है। उसके साथ एक युवती भी काम करती है। दोनों की दोस्ती है। शनिवार रात दोनों गुरुग्राम में पार्टी करने के बाद रात एक बजे हुंडई औरा गाड़ी से लेपर्ड ट्रेल की तरफ गए थे। यहां गैरतपुर बास गांव के पास जब वह गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से स्कार्पियो गाड़ी आकर रुकी। इसमें से उतरे व्यक्ति ने औरा गाड़ी सवार युवक से बहसबाजी की और मोबाइल छीन लिया। मारपीट करने के दौरान गाड़ी में बैठी युवती बाहर आ गई। उसने व्यक्ति से इसका विरोध किया तो आरोपित ने युवक को छोड़कर युवती को स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डाल लिया और वहां से फरार हो गया। पीड़ित युवक ने कुछ दूर तक स्कार्पियो से पीछा किया, लेकिन आरोपी युवती के साथ फरार हाे गया। 

 

घटना की सूचना युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बादशाहपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लेपर्ड ट्रेल पहुंची। यहां रात में करीब तीन घंटे तक जांच अभियान चलाया गया। सुबह साढ़े पांच बजे आरोपी युवक की गाड़ी सकतपुर गांव के पास रोड पर एक नाले में क्षतिग्रस्त मिली। गाड़ी का अगला पहिया नाले में था और बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया था। अंदाजा है कि रात में गाड़ी भगाने के दौरान नाले में जा गिरी। जांच के दौरान आरोपी व्यक्ति अगली सीट पर अर्धनग्न अवस्था में मिला। वहीं युवती पीछे की सीट पर बेहोशी की हालत में पाई गई। 

 

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में युवती के दोस्त ने बादशाहपुर थाने में आरोपी गौरव राठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी ओर पुलिस जब गाड़ी नंबर के आधार पर जांच कर रही थी तो यह गाड़ी गैरतपुर बास गांव के एक अन्य व्यक्ति की थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी जबरन उससे गाड़ी लेकर अपने कुछ दोस्तों को वाटिका चौक के पास छोड़ने की बात कहकर निकला था। रात में वापस आते समय उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। उसने कहा कि उसे खुद नहीं पता था कि ऐसा कुछ भी आरोपी व्यक्ति करेगा। पुलिस फिलहाल गाड़ी मालिक से भी पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला कि आरोपी गैरतपुर बास गांव के पास ही फ्रूट की स्टाल लगाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static