शादी का झांसा देकर युवती से रेप, गर्भवती होने पर छोड़ा, दिल्ली से दर्ज होकर गुड़गांव आई एफआईआर
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:06 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने और गर्भवती होने पर उसे छोड़ने का मामला सामने आया है। युवती ने दिल्ली के आनंद पर्वत थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया जिसके बाद आनंद पर्वत थाना पुलिस ने मामले को आगामी कार्रवाई के लिए गुड़गांव के सदर थाना को भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, युवती ने शिकायत में बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और उसकी दोस्ती एक युवक गणेश से हुई थी। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था। आरोप है कि 23 फरवरी को आरोपी उसे झाड़सा गांव स्थित एक होटल में लेकर आया। वहां उसने शादी का वादा दोहराते हुए पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए।
पीड़िता के अनुसार इस घटना के बाद वह गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो वह अपने वादे से मुकर गया और फरार हो गया। पीड़िता ने न्याय के लिए दिल्ली के आनंद पर्वत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां से पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर गुड़गांव भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।