कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 08:44 AM (IST)

फरीदाबाद : महिला विरुद्ध अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने एक महिला के साथ किए गए बलात्कार के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वरुणेश उर्फ वरुण है जो फ रीदाबाद मुलताई बिहार का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के सैक्टर 22 में रह रहा था।
आरोपी के खिलाफ 27 अक्टूबर को महिला थाना एनआईटी में बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसका एक बेटा है। अपने पति से अनबन के चलते वह उससे अलग हो गई है और उनका बेटा उसके पति के पास रहता है। वर्ष 2018 में वह अजरोंदा चौक के पास स्थित एचटीसी डेवेलपर नामक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी और उसी बिल्डिंग में आरोपी भी काम करता था। वहां पीड़िता की जानकारी आरोपी के साथ हुई।
इसके कई दिन पश्चात 5 सितंबर 2018 को आरोपी शाम करीब 8 बजे पीड़िता के घर गया और उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को बेहोश कर दिया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता को जब होश आया तो आरोपी ने कहा कि यदि यह बात उसने किसी को बताई तो वह उसे पूरे समाज में बदनाम कर देगा इसी डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई जिसका फायदा उठाकर आरोपी बार-बार पीड़िता से बलात्कार करता रहा। पीड़िता वह स्थान छोड़कर जगह बदल बदल कर रहने लगी परंतु आरोपी ने किसी भी जगह उसका पीछा नहीं छोड़ा। काफी समय पश्चात आरोपी ने पीड़िता को लालच देकर अपनी ही कंपनी में नौकरी लगवा दिया और उसकी सैलरी के 3.50 लाख रुपए भी हड़प गया। इसके पश्चात 6 अगस्त 2021 को आरोपी ने फि र से पीड़िता के साथ बलात्कार करते हुए उसके साथ मारपीट की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)