जहर खाकर थाने पहुंची महिला, पुलिस कर्मियों के फूले हाथ पांव, जाने पूरा मामला(VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 04:48 PM (IST)
झज्जर(प्रवीण): झज्जर के महिला पुलिस स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक महिला जहर खाकर अपने ससुराल के लोगों की उसके साथ प्रताडऩा करने की शिकायत लेकर पहुंची। थाने के गेट पर पहुंचते ही महिला के मुंह से झाग आने लगा। इस दौरान उसने वहीं गेट पर खड़ी महिला थाना प्रभारी नीलम को अपनी शिकायत भी थमा दी।
शिकायत थमाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। मामले की गंभीरता को देख महिला थाना प्रभारी नीलम बगैर किसी देरी के पीड़िता को अपनी पुलिस जिप्सी में डालकर उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, जहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस द्वारा महिला के मायके व ससुराल वालों को भेजी गई है। महिला का नाम सवीता पत्नी दिनेश निवासी दुल्हेड़ा बताया जा रहा है।
यह बोले डीएसपी
डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि घटना शनिवार दोपहर बाद की है। दुल्हेड़ा गांव की एक महिला अपने हाथ में लिखित शिकायत की कॉपी लेकर महिला थाने पहुंची थी। इस दौरान उसे मुंह से झाग निलकने लगा। महिला को उसी समय उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।