अंबाला में महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की धमकी, बोलीं- बदनामी सहन नहीं कर पा रही हूं...

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 07:26 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिला के गांव माजरा की महिला सरपंच ने प्रशासन को एक हलफनामा दिया है जिसमें उसने आत्मदाह करने की बात कही है। मामला पंचायत की जमीन पर हुए कब्जे से जुड़ा है, जिसमें बीते दिन गांव में पंचायत की जमीन पर कब्जे को खाली करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन पहुंचा था, लेकिन कब्जा खाली करवाए बगैर प्रशासन वापस लौट आया। इससे आहत होकर महिला सरपंच नेहा शर्मा ने 2 जुलाई को आत्मदाह करने का कदम बड़ा उठाया है।

जानकारी के अनुसार गांव माजरा की पंचायती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इसके बारे में महिला सरपंच ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन ने 24 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और पुलिस बल उपलब्ध करवाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन दुकान खाली कराए बगैर ही वापस लौट गए। इसे आहत होकर महिला सरपंच ने यह कदम उठाने की ठानी है। 

प्रशासन होगा जिम्मेदार- सरपंच

PunjabKesari

महिला सरपंच नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पंचायत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर पंचायत ने रेजूलेशन पास किया कि कब्जाधारियों से जमीन खाली कराई जाए। इसके लिए प्रशासन को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की थी। महिला सरपंच ने बताया कि प्रशासन से पुलिस फोर्स मांगी गई। कल पुलिस फोर्स और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। लेकिन बिना किसी कार्रवाई के प्रशासन वापस लौट गए। जबकि कब्जाधारियों के पास किसी भी तरह का कोई स्टे आर्डर नहीं था। इस बदनामी को वह सहन नहीं कर पा रही, इसलिए 2 जुलाई को वह शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर आत्मदाह करेगी। जिसके जिम्मेदार प्रशासन के सभी अधिकारी होंगे।

किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा- एसडीएम

इस मामले में एसडीएम नारायणगढ़ ने बताया कि गांव माजरा में पंचायत की जमीन पर कब्जे को हटाने से जुड़ा एक मामला संज्ञान में आया है जिला पंचायत अधिकारी से चिट्ठी प्राप्त हुई थी उसके आधार पर पुलिस प्रशासन उपलब्ध करवा दिया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से कब्जा कार्रवाई नहीं हो पाई, जिसकी जांच की जाएगी। जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static