गन्नौर में महिला सरपंच सस्पेंड, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:06 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर के तेवड़ी गांव की सरपंच रेनू बाला को उपायुक्त सोनीपत सुशील सारवान ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बार-बार आदेश देनों के बावजूद वह पंचायत का पूरा रिकार्ड कार्यालय में जमा नहीं करवा रही थीं। जिस वजह से उपायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सरपंच को कार्यवाही पुस्तिका, पासबुक, बिल-बाउचर, स्टाक रजिस्टर जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे।
निर्देशों का पालन न करने और कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर उनके खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई थी। उपायुक्त ने आदेश में कहा कि रेनू बाला ने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी कार्यों में रुचि नहीं दिखाई। इसे गंभीर मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि पंचायत का समस्त रिकार्ड तत्काल प्रभाव से बहुमत पंच को सौंपा जाए। वहीं मामले की गहन जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)