Haryana में जन्माष्टमी पर महिलाएं करवा रही मुहूर्त के हिसाब से डिलीवरी, जानिए क्यों
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 04:10 PM (IST)

अंबाला(अमन): पूरे देश भर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार यानी की जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है य़ इस बार भी जन्माष्टमी का यह त्यौहार 15 और 16 अगस्त यानी की 2 दिन को मनाया जा रहा है। अंबाला के लोगों ने एक अलग ही प्रथा को शुरू कर दिया है कहते हैं जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था वह दिन बहुत ही शुभ होता है । उसे दिन में पैदा होने वाले बच्चों के किस्मत भी सोने की तरह होती है । अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य और उसकी किस्मत को उज्जवल बनाने के लिए लोग मुहूर्त के हिसाब से ही जन्माष्टमी के दिन बच्चों को जन्म दे रहे हैं।
अंबाला के निजी अस्पताल में भी जन्माष्टमी की एक दिन 5 महिलाओं ने मुहूर्त के हिसाब से अपनी डिलीवरी करवाई और नन्हें बालकों को जन्म दिया। कल के दिन में 3 बेटियां और 2 बेटों ने जन्म लिया है। ज्यादा जानकारी देते हुए गायनो डॉक्टर वेणी बेदी ने बताया कि इन दिनों लोग मुहूर्त देख कर बच्चों के डिलीवरी करवाते हैं जिसके लिए महिलाओं को आर्टिफिशियल पेंस दिए जाते हैं और क्यों का सिजेरियन भी किया जाता है।
हर मां-बाप चाहता है कि उसके बच्चे की किस्मत अच्छी हो इसी कामना से वह मूरत निकलवा कर आते हैं और उसी समय के बीच में बच्चों की डिलीवरी करवाते हैं। जन्माष्टमी के दोनों ही दिनों में कई महिलाएं अपनी डिलीवरी करवा रही है।