हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 11:53 AM (IST)

फतेहाबाद(ब्यूरो): सिरसा के एक डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक और महिला ऊषा रानी निवासी प्रेम नगर सिरसा को काबू किया। पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश किया। जिसके बाद महिला को हिसार जेल भेज दिया है। 

गौरतलब है कि इस संदर्भ में ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए कुलदीप निवासी सुल्तानपुरिया जिला सिरसा ने आरोपियों के खिलाफ  9 मार्च को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि सुमन नामक महिला ने उसको फोन करके घर बुलाया और उसके अश्लील फोटों खींचकर ब्लैकमेल किया। 

इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से 18 हजार रुपए ले लिए और बाद में 1 लाख रुपए की मांग की। मामला दर्ज करने के उपरांत तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस ने एक महिला व उसके सहयोगी को काबू कर लिया था। इसी मामले में पुलिस ने उक्त महिला ऊषा रानी को भी धारा 384, 389 व 120बी आई.पी.सी. के तहत काबू कर अदालत में पेश किया। अदालत ने महिला को सलाखों के पीछे भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static