घर के बाहर बैठी महिला को आवारा सांड ने मारी ''मौत की टक्कर'' (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 08:56 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): आवारा पशुओं से जान-माल के खतरे को डर सोनीपत शहरवासियों में और बढ़ गया है, क्योंकि यहां की सिक्का कॉलोनी में घर के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला की मौत आवारा सांड की टक्कर के कारण हो गई। परिजनों ने नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सोनीपत के सिक्का कॉलोनी निवासी सीता रोजाना की तरह अपने घर के बाहर बैठी थी। उसी दौरान गली से गुजर रहे एक आवारा सांड ने सीता पर हमला कर दिया। इसके बाद सीता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सोनीपत के नागरिकता अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान सीता की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि शहर में आवारा सांड पिछले 2 साल से घूम रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी धयान नहीं दे रहा है। वहीं अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही दावा किया था कि सोनीपत को आवारा पशुुओं से मुक्त कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static