गुरुग्राम में सम्मान उसका अधिकार अभियान का आयोजन
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DLSA), गुरुग्राम ने शनिवार को कमर्शियल व्हीकल चौक स्थित ऑटो स्टैंड पर “सम्मान उसका अधिकार” शीर्षक से एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के सम्मान को प्रभावित करने वाले कानूनी अधिकारों और उपलब्ध विधिक उपायों की जानकारी देना था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा चेयरमैन, डीएलएसए गुरुग्राम चन्द्र शेखर ने की। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव, डीएलएसए गुरुग्राम रमेश चंद्र ने बीएनएस की धारा 296 (छेड़खानी) और धारा 79 (डराना-धमकाना) की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधों की सजा, रिपोर्टिंग प्रक्रिया, और कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।
यह अभियान गुरुग्राम जिले में महिलाओं के लिए सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वास पूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। DLSA गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे ऐसे प्रयास समाज में कानून के प्रति विश्वास और जागरूकता को मज़बूत करते हैं।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के नेशनल प्रेसिडेंट योगेश शर्मा, स्टेट वाइस प्रेसिडेंट गुरुग्राम ऋषिपाल राघव ने कहा कि ऐसी किसी भी हरकत के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अपनाई जाएगी जो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाए। अभियान में भारी संख्या में ऑटो चालकों और आम नागरिकों की भागीदारी से यह संदेश और भी स्पष्ट हुआ कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पूरे समाज की जिम्मेदारी है।