अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का किया जा रहा कार्य, सांसद ने लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 10:09 AM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में रेलवे स्टेशन के विकास में 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर चल रहे काम की समीक्षा की और सबंधित अधिकारियों से इसके विस्तारीकरण कार्य के बारे में जानकारी लेकर उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए। लोगों ने भी अपने सुझाव दिए।

अमृतयोजना के तहत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। सांसद चौधरी धर्मवीर ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पहले अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन में शुरू की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। उसके बाद व्यापारियों तथा दैनिक यात्रियों ने भी अपने सुझाव रखे। लोगों ने कहा कि महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर फिलहाल सुविधाओं का टोटा है। अमृत योजना के तहत यहां पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। लोगों ने सुझाव रखा कि यहां पर यात्रियों की लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की जाए। रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले रास्तों की बुरी दशा को देखते हुए मौके पर नगरपालिका के सचिव को भी बुलाया गया और उनसे स्थिति के बारे में जाना। उसके बाद सांसद ने कहा कि वह पोर्टल पर इसकी डिमांड करें और वे अपने बजटसे रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग का निर्माण कराएंगे।

रेलवे अधिकारियों ने सांसद से बातचीत में बताया कि अमृत योजना के तहत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में यहां पर लगभग 5 से 6 लाख रुपए खर्च होंगे। जिनमें पार्किंग, रेस्टोरेंट, होटल सहित अनेकों सुविधाएं मौजूद रहेंगे। सांसद चौधरी धर्मवीर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों व स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया है और दिसंबर 2023 तक रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कर इसे आधुनिक बनाया जाएगा। इस योजना के तहत यहां पर हर तरह की सुख सुविधा मुहैया कराई जाएगी।  उन्होंने कहा कि गाड़ियों के ठहराव के लिए लोगों ने मांग की है। वे  प्रयास करेंगे कि यहां पर 2 गाड़ियों का और ठहराव किया जाए।  रेलवे स्टेशन पर लाइट की सुविधा के बारे में उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से बात कर यहां पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि उनके आने से कुछ समय पहले ही रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का कार्य किया गया है तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत परंपरा है कि जब कोई सांसद या अधिकारी निरीक्षण करने के लिए रेलवे स्टेशन या अन्य जगह जाता है तो उस समय साफ सफाई के ऊपर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि होना यह चाहिए कि साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखा जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static