Crime: पालीथिन से चेहरा ढककर आया चोर, ठेके में सो रहे कारिंदे पर हमला कर नकदी लूटी... अधमरा कर छोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:51 AM (IST)

मुलाना(अनिल शर्मा): कालपी में शराब के ठेके पर  एक 25 वर्षीय करिंदा पर रात के समय हमला कर करीब 30 हजार की नकदी लूट ली गई। घटना रात लगभग 2 बजे की है। आरोपित ने कस्सी से लगातार पांच बार वार कर पीड़ित को अधमरा कर दिया और गल्ले से नकदी लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सीसीटीवी फुटेज में हमलावर ने अपना चेहरा पालीथिन से ढका हुआ है।


पुलिस को दी गई शिकायत में ठेकेदार अश्विनी वाई कुमार ने बताया कि उनका करिंदा विकास कालपी बस अड्डे के पास स्थित ठेके के भीतर सो रहा था। इसी दौरान आरोपित ठेके के पिछले रास्ते से ठेके में प्रवेश किया। प्रवेश करते ही उसने सो रहे विकास पर कस्सी से एक के बाद एक पांच वार किए। हमले से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपित सीधे काउंटर की ओर बढ़ा और गल्ले में रखे 30,000 निकाल लिए। इसके बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घायल की हालत नाजुक घायल विकास को तुरंत मुलाना मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

डाक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के मुताबिक, वारदात की सीसीटीवी फुटेज में आरोपित पूरी घटना को अंजाम देता दिख रहा है, लेकिन उसने चेहरे पर पालीथिन लपेटी होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुलाना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static