Golden Temple पहुंची पहलवान विनेश फोगाट, माथा टेक कही दिल छू लेने वाली बात

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 03:15 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट आज श्री हरमंदिर साहिब में अपने परिवार के सदस्यों के साथ माथा टेकने पहुंची। इस दौरान विनेश ने परिवार की सुख शांति और चढ़दी कला के लिए अरदास की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विनेश को श्री हरमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में सम्मानित किया गया।

इस दाैरान उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। वाहेगुरु से मेरी यही प्रार्थना है कि मुझे शक्ति और हिम्मत दें। हमारे सभी प्रियजन स्वस्थ रहें, हमारा देश सुरक्षित रहे, तरक्की करता रहे, यही मैंने प्रार्थना की है। मैंने बाबा से आशीर्वाद मांगा है कि वे हमारा मार्गदर्शन करें और हम मानवता के लिए सही दिशा में काम करते रहें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static