जूनियर नेशनल और स्कूल नेशनल गेम्स में छाए बहादुरगढ़ के पहलवान, 5 Gold के साथ जीते 13 Medal

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 10:34 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : राष्ट्रीय खेलों में बहादुरगढ़ के पहलवानों ने बड़ा नाम कमाया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवानों ने स्कूल नेशनल और जूनियर नेशनल में 5 गोल्ड मैडल के साथ कुल 13 पदक हासिल किए है। स्कूल नेशनल में 5 गोल्ड, एक सिल्वर और 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं। वहीं जूनियर नेशनल में 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं। मिट्टी और मैट की कुश्ती में माहिर पहलवान रजत रूहल ने जूनियर नेशनल के 125 किलो फ्री स्टाईल कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है। 

स्कूल नेशनल में  40 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाईल स्पर्धा में नन्ही पहलवान दीक्षा ने एक बार फिर से गोल्ड हासिल किया है। पहलवान अमन ने 110 किलो भार वर्ग की ग्रीको रोमन स्पर्धा में गोल्ड, अर्जुन ने 92 किलो और नीरज ने 80 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाईल स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया है। ग्रीको रोमन के पहलवान योगेश ने 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड हासिल किया है। विजेता पहलवानों का अखाड़े में जोरदार स्वागत किया गया। पहलवानों ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय उनके कोच और परिजनों को जाता है। उनका कहना है कि वो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाना चाहते हैं।

हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेन्द्र की देखरेख में कुश्ती के दांव पेंच सीख रहे हैं। कोच धर्मेन्द्र ने पहलवानों की जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैडल पहलवान और कोच की खुराक होते हैं। ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा भी मैडल से मिलती है। उन्होंने कहा कि जो पहलवान जीत नहीं पाए। उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 20 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के कोटा में आयोजित की गई थी। स्कूल नेशनल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 22 से 26 अप्रैल तक आयोजित किए गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static