खेल मंत्री के आश्वासन के बाद पहलवानों का धरना खत्म, WFI चीफ के खिलाफ कमेटी 4 हफ्ते में देगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 09:57 AM (IST)

दिल्ली (कमल कंसल) : दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो गया है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच कल देर रात तक बैठक हुई जिसके बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही एक कमेटी की घोषणा की गई है जो चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब कुश्ती संघ का काम भी कमेटी देखेगी।
बताया जा रहा है कि कुश्ती संघ के मौजूदा अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जांच पूरी होने तक संघ के काम से दूर रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैराथन बैठक के बाद कहा एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है। यह समिति चार हफ्ते में जांच पूरी करेगी। यह समिति डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़ के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी।
वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों से अलग रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे जबकि डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को निगरानी समिति देखेगी। अनुराग ठाकुर से बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उनका धन्यवाद करता हूं और हमें उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए फिलहाल हम विरोध वापस ले रहे हैं।

विनेश का आरोप- मुझे जान से मारने की दी थी धमकी
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक में हार के बाद फेडरेशन के अध्यक्ष ने उन्हें खोटा सिक्का कहा था। उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। विनेश ने बताया कि वे इतनी परेशान हो गई थी कि एक दिन उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का कदम उठाने के बारे में भी सोचा। उन्होंने कहा कि आज हमारी स्थिति यह है कि फेडरेशन से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि फेडरेशन द्वारा खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में भी दखल दिया जाता है। यही नहीं खिलाड़ियों को मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे साथ कुछ भी होता है, तो उसके लिए अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
विनेश के आरोपों को बृजभूषण ने बताया था निराधार
महिला पहलवान द्वारा फेडरेशन अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों पर खुद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट के आरोप बेबुनियाद हैं। उनके पास आरोपों का कोई सबूत नहीं है। कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आए। आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाउंगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)