Wrestlers Protest: आज ब्लैक डे मनाएंगे पहलवान, 4 घंटे काली पट्‌टी बांध देंगे धरना (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 09:50 AM (IST)

डेस्क:  भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 19वां दिन है। आज रेसलर्स ब्लैक डे मनाएंगे। पहलवानों ने देशवासियों से अपील की है कि उनके समर्थन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाएं। इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है।

PunjabKesari

बजरंग ने कहा कि हम इतने कायर नहीं हैं कि बहन-बेटियों के इस तरह के मुद्दे को लेकर राजनीति करेंगे। इतना तो भगवान का आशीर्वाद है कि जिस भी पार्टी में जाएंगे, वहां अवसर मिल जाएगा। ऐसा तो नहीं है कि हमें कोई न पूछे। कह रहे कि हम दीपेंद्र हुड्‌डा के नजदीक है, ये धरना कांग्रेस का है। जबकि हमारी फोटो तो बीजेपी वालों के साथ भी है। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेताओं के साथ फोटो हैं।

जनवरी में जब हम धरने पर बैठे थे, तो बृजभूषण ने एक डॉक्टर के जरिए मेरे साथ रहने वाले एक लड़के को मेरे लिए पैसों की पेशकश भी रखी थी। वहीं, विनेश फोगाट ने खुलासा कि जब बृजभूषण का बेटा विधायक पद पर इलेक्शन लड़ा था, तो जबरदस्ती लखनऊ कैंप से खिलाड़ियों को ले जाया गया। बेटे के विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन करवाया गया। घर-घर वोट मंगवाई गई।


ब्लैक-डे को लेकर शेयर की गई पोस्ट।
ओलंपियन बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 11 मई को ब्लैक-डे मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश लिखा है कि भारत की बेटियों के समर्थन में 11 मई को पूरे देश में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लैक-डे मनाया जाएगा। सभी से निवेदन है कि ब्लैक-डे पर ब्लैड पट्टी बांधकर बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए आवाज उठाएं। साथ ही आई स्टैंड विद चैंपियन का मैसेज भी लगाया गया है। पोस्ट में बीच में संगीता पूनिया का गमगीन फोटो है तो दोनों तरफ विनेश और साक्षी मलिक के फोटो लगाए गए हैं।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static