हरियाणा के पहलवानों को ट्रेनिंग देंगे WWE चैंपियन द ग्रेट खली, करनाल में खुलेगी एकेडमी
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 04:25 PM (IST)

करनाल : द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से लौटने के बाद देश की धरती पर रेसलिंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने की घोषणा की थी। खली ने देश के युवाओं को रेसलिंग से जोड़कर खेल की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित किया है। उन्होंने पहली रेसलिंग एकेडमी पंजाब के जालंधर में स्थापित की जहां कई युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं।
उन्होंने दूसरी रेसलिंग एकेडमी हरियाणा के करनाल के सामनाबाहु में स्थापित की है। जिसका सोमवार यानी 17 अक्टूबर को उसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही देश में इंटरटेनमेंट रेसलिंग की यह दूसरी एकेडमी होगी।
खली दिलीप सिंह राणा का कहना है कि रेसलिंग एकेडमी में रेसलिंग के अलावा बॉक्सिंग वॉलीबॉल जैसे अनेकों खेल भी शुरू किए जाएंगे। द ग्रेट द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा की बेटी तवलीन राणा भी अपने पिता की तर्ज पर रेसलिंग करना चाहती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)