YamunaNagar Accident: चाहड़वाला के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर, हादसे में 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:01 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : थाना छप्पर के अंतर्गत चाहड़वाला गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, देर रात 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तारी की वजह से यह हादसा हुआ है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार देर शाम ढलौर निवासी निखिल और शेरपुर सुलखनी निवासी राहुल किसी काम से चाहड़वाला गांव की तरफ जा रहे थे। चाहड़वाला के पास ही दोनों की तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हे एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जगाधरी लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना छप्पर पुलिह मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घरों में पसरा मातम

हादसे के बाद दोनों युवकों के घरों में मातम का माहौल है। निखिल कुछ महीने पहले ही आईटीआई पूरी कर इस्जैक कंपनी में अप्रेंटिस करने लगा था। वहीं राहुल कार मैकेनिक का काम करता था। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

हादसे में 2 युवकों की मौतः जांच अधिकारी

हादसे को लेकर जांच अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि बीती रात दो बाइकों में टक्कर हो गई है। इसमें बाइक सवार 2 युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static