YamunaNagar: अवैध शराब ठेके पर एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण कर रहे थे विरोध
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:08 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के प्रतापनगर स्थित गांव आरियावाला के पास अवैध रूप से संचालित शराब ठेके पर एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण लंबे समय से इस ठेके का विरोध कर रहे थे और शिकायत कर रहे थे कि यह गांव के पास होने से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने ठेके का निरीक्षण किया और पाया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग से 120 मीटर की अनिवार्य दूरी और गांव की आबादी से दूर रखने के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। नियमों का उल्लंघन सामने आने पर ठेके को तत्काल सील कर दिया गया।
अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह तुरंत ठेका हटाए। मौके से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)