YamunaNagar: सड़क के बीचों-बीच बैठे किसान, काफी देर रोड़ बाधित, जुटा पूरा प्रशासन
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 07:58 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के साढौरा कस्बे के गांव सरावा के किसानों ने जलभराव की समस्या को लेकर रविवार को साढ़ौरा-दोसड़का मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि प्रशासन को तीन दिन पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि उनके घरों और खेतों से पानी की निकासी नहीं कराई गई, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
साढौरा क्षेत्र के खेत और घर लगातार बारिश और बरसाती नदियों के उफान से जलमग्न हो गए हैं। किसानों का आरोप है कि समय पर निकासी न होने से उनकी खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, वहीं कई घरों में भी पानी घुस चुका है।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक उच्च अधिकारी मौके पर आकर समाधान का आश्वासन नहीं देंगे, वे सड़क से नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि इलाके में मशीनरी या जेसीबी लगाकर पानी की निकासी का स्थायी हल निकाला जाना चाहिए।
पुलिस के समझाने पर मानें किसान
सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। जिसके बाद किसान सड़क के किनारे बैठ गए, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि यदि समस्या का निपटारा तुरंत नहीं किया गया तो वे फिर से सड़क के बीचोबीच धरना देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)