कौन हैं डीआईजी बाबूराम, जिन्होंने खूंखार नक्सलियों का किया था सफाया, अब वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:00 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के जिला यमुनानगर के गांव जडौदी के रहने वाले 2009 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस डीआईजी बाबूराम को केन्द्रीय सरकार द्वारा उनकी असाधारण वीरता व अपने कार्यों के प्रति ईमानदार व मेहनत के लिए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है । जिससे गांव की खुशी की लहर है।

यमुनानगर के गांव जडौदी के रहने वाले बाबूराम 2009 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार में नक्सलवाद से प्रभावित अति संवेदनशील जिले औरंगाबाद में उन्होंने अपनी टीम के साथ अनेक अभियान चलाकर खूंखार नक्सलियों का सफाया किया।बिहार कैडर के आईपीएस डीआईजी बाबूराम को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन का सुरक्षा हैड निदेशक नियुक्त किया गया है,वह सीआईएसएफ के डीआईजी के तौर पर दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन में दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के सुरक्षा हैड के तौर पर कार्यारत है।

केन्द्रीय सरकार द्वारा उनकी असाधारण वीरता व अपने कार्यों के प्रति ईमानदार व मेहनत के लिए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है । जिससे गांव की खुशी की लहर है।दिल्ली से जिला यमुनानगर स्थित अपने गांव जडौदी पहुंचने पर उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर  उनका अभिनंदन कर सम्मानित किया।डीआईजी बाबूराम के साथ उनकी धर्मपत्नी प्रभा सागर भी मौजूद रही।

नागरिक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए डीआईजी बाबूराम ने कहा की है उनके लिए यह बड़ा भावुक करने वाला पल है कि इस छोटे से गांव से आज दिल्ली में व पहले बिहार प्रदेश में उन्हें होने बड़ी जिम्मेदारी मिली व उन्हें असाधारण वीरता के लिए वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई इस सफलता के पीछे उन्होंने गांव में रहने वाले सभी लोगों,अपने परिवारजनों,अपने मित्रों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर बाबूराम के ससुर, उनकी पत्नी प्रभा सागर, गांव के सरपंच नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस पुरस्कार के मिलने की घोषणा से गांव में खुशी का माहौल है हर गांववासी को उन पर गर्व है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static